Wednesday , May 21 2025

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ संग हुआ भंडारा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार के मौके पर बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ संग भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी पांचों शाखाओं की भजन मंडली ने संगीतमय भजन, सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ प्रस्तुत किया।

सुंदरतम प्रस्तुति के लिए बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹751, बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप ₹551, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी को तृतीय पुरस्कार स्वरूप ₹351, बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग को चतुर्थ पुरस्कार स्वरूप ₹251, एवं पांचवें स्थान के लिए बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल को ₹151 नकद पुरस्कार प्रदान कर कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल ने सम्मानित किया।

आरती, कन्या पूजन के पश्चात शुरू हुए भंडारे में समस्त निकुंज परिवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने पूड़ी सब्जी और हलवे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा‌, प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्जेस एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।