Tuesday , May 13 2025

RLB : भीषण गर्मी में हुई अंकों की बारिश तो उछल पड़े CBSE 12वीं के मेधावी

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। परीक्षा परिणामों के लिए भले ही CBSE 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ा लेकिन बिना पूर्व घोषणा के मंगलवार को अचानक परिणाम घोषित कर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्टूडेंट्स को सरप्राइज दिया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12वीं में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा और सफलता का परचम लहराकर विद्यालय व राजधानी का मान देशभर में बढ़ाया है। 

भीषण गर्मी के बीच घोषित परीक्षा परिणामों में अंकों की जमकर बारिश हुई तो मेधावियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सेक्टर-“14” इंद्रानगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान मेधावियों ने भी टीचर्स के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसे स्टूडेंट्स व टीचर्स की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहाकि की सफलता का यह क्रम टूटना नहीं चाहिए।

12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1491 स्टूडेंस शामिल हुए थे। जिसमें 166 मेधावियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। सेक्टर-“14” विकासनगर शाखा की छात्रा अनुष्का ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र सूर्यांश भोला व रुद्रांश पाण्डेय ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा की छात्रा गौरी सिंह ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर सौम्या गुप्ता ने चौथा और 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रखर, दिव्या श्रीवास्तव, निदा आब्दीन, श्रेया जायसवाल व स्वाति ने संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया। 

IAS, चिकित्सक, इंजीनियर बनना चाहते हैं मेधावी

विद्यालय के मेधावियों ने सफलता का श्रेय माता पिता व टीचर्स को दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर टीचर्स ने पूरा सहयोग किया। उनका मानना है कि बिना तनाव मन लगाकर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है।

सेक्टर 14 विकासनगर शाखा की छात्रा अनुष्का ने 99% अंकों के साथ न सिर्फ विद्यालय में बल्कि पूरे मंडल में टॉप किया है। चार्टेड एकाउंटेंट बनकर देशहित में कुछ बड़ा करने की तमन्ना रखने वाली अनुष्का ने बताया कि उनके माता-पिता का सपना है कि वह पढ़ाई में अव्वल रहे। ऐसे में दिन-रात मेहनत की और किसी भी बाधा को अपने लक्ष्य के बीच नहीं आने दिया। वह भविष्य में भी मेहनत जारी रखेगी। अनुष्का के पिता आशुतोष सिंह अधिवक्ता हैं और मां रुचि LIC में एडवाइजर हैं।

98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र सूर्यांश भोला आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते है। सूर्यांश के पिता सुमित भोला निजी बैंक में कार्यरत हैं और मां नुपुर भोला गृहणी हैं।

98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र रुद्रांश पाण्डेय आर्मी में चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहते है। रुद्रांश के पिता राजेंद्र पाण्डेय आर्मी में हैं और मां बृजबाला पाण्डेय गृहणी हैं।

97.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने वाली सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा की छात्रा गौरी सिंह न्यूरो सर्जन बनकर देश की बेहतर चिकित्सा सेवा में अपना योगदान देना चाहती है। गौरी के पिता अमर बहादुर सिंह RLB सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा में शिक्षक हैं और मां रेखा सिंह गृहणी है।

97.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में चौथा स्थान हासिल करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा निदा आब्दीन इंजीनियर बनना चाहती है। निदा के पिता मो. तारिक बिज़नेसमैंन हैं और मां हुसैने अंबिया गृहणी है। 

97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पांचवां स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा के छात्र चैतन्य शर्मा चिकित्सक बनना चाहते है। चैतन्य के पिता दीपांकर शर्मा टाटा मोटर्स में DGM हैं और मां कमला शर्मा गृहणी है।