Saturday , May 10 2025

रामनगरी में लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, हाई फुटफॉल क्षेत्रों में लगाए गए वाटर किओस्क्स

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शुद्ध पेयजल की सुविधा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए TSL और यूनाइटेड वे मुंबई (UWM) ने अयोध्या में कई स्थानों पर वाटर किओस्क्स का उद्घाटन किया। यह पहल एचएसबीसी इंडिया के सहयोग से की गई है।

इस मौके पर वेद प्रकाश गुप्ता (विधायक, अयोध्या), गिरीश पति त्रिपाठी (महापौर, अयोध्या), महंत ज्ञान दास (हनुमान गढ़ी, अयोध्या), संतोष कुमार शर्मा (नगर आयुक्त, अयोध्या), आदेश गुप्ता (निदेशक, सलाहकार मंडल, TSL इंडिया) मौजूद रहे।

ये वाटर किओस्क शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, लेबर चौक एवं मुख्य बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाए गए हैं। जहां रोज़ाना हज़ारों लोग आते-जाते हैं।

विधायक वेद प्रकाश ने कहा, “शुद्ध पानी की सुविधा देना केवल एक सेवा नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी है। मैं HSBC इंडिया और TSL को इस जनोपयोगी सोच एवं शहर के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए बधाई देता हूँ।”

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा, “अयोध्या श्रद्धा एवं भक्ति की नगरी है। अब ये शहर करुणा और गरिमा से बहते हर जल की बूंद में भी पहचाना जाएगा।”

यह पहल खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जो रोज़ाना सफर करते हैं या विभिन्न प्रकार के अनौपचारिक रोज़गारों में लगे हैं। हर किओस्क में फिल्टरेशन सिस्टम लगा है, प्लास्टिक रहित है इसके साथ साथ यह पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता।

TSL समूह के संस्थापक साहिल अरोड़ा ने कहा, “HSBC के साथ हमारी साझेदारी का मकसद है कि हर नागरिक को शुद्ध पानी जैसी मूलभूत सुविधा मिले।”

यूनाइटेड वे मुंबई के सीईओ जॉर्ज अकीरा ने कहा, “हम सामाजिक बदलाव लाने के लिए समुदाय-आधारित समाधान विकसित करने में विश्वास रखते हैं। यह पहल जल संरक्षण एवं सम्मानपूर्वक जल उपलब्धता के क्षेत्र में एक मॉडल बन सकती है। यह केवल जल संकट का हल नहीं, बल्कि जनकल्याण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

TSL इंडिया के सलाहकार बोर्ड के निदेशक आदेश गुप्ता ने कहा, “यह परियोजना शहरी देखभाल एवं कॉर्पोरेट ज़िम्मेदारी का एक अद्भुत संगम है।”

अयोध्या चरण में यह परियोजना हर दिन लगभग 1000 लोगों को पेयजल सेवा प्रदान करेगी, विशेष रूप से गर्मियों के समय जब इसकी सबसे अधिक ज़रूरत होती है।

यह पहल HSBC इंडिया के प्रमुख सामाजिक विकास कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अधिक भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। बीते तीन वर्षों में HSBC वॉटर प्रोजेक्ट के अंतर्गत देशभर में 80 से अधिक किओस्क लगाए जा चुके हैं, जिनसे हर साल 12 लाख से ज़्यादा लोग लाभान्वित हो रहे हैं।