Saturday , May 10 2025

रामकिशोर Convent इंटर कालेज : बच्चों ने जाना भोला की खुशी का राज

स्टोरीमैन जीतेश ने सुनाई दादी-नानी की कहानी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के उद्देश्य से लोक संस्कृति शोध संस्थान की श्रृंखला दादी-नानी की कहानी में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने भोला की खुशी का राज कहानी सुनाई। शनिवार को जानकीपुरम विस्तार के अभिषेकपुरम स्थित रामकिशोर कान्वेण्ट इंटर कालेज में कहानी के माध्यम से बच्चों में मेहनत करने तथा हर स्थिति का सामने करने के लिए तैयार रहने जैसे प्रेरणात्मक सन्देश दिये गये।

शुरुआत मनोरंजक खेल से हुई। स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने कहानी में अनन्तपुर के राजा द्वारा सबसे खुश व्यक्ति की तलाश के प्रसंग से की, जो अन्ततः भोला नामक व्यक्ति निकला। मेहनत, लगन और चतुराई से प्रत्येक स्थिति में खुश रहने की कथा को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने कहानी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

विद्यालय के प्रबन्धक जीपी शुक्ला ने बच्चों के मानसिक विकास में कहानी की उपादेयता पर प्रकाश डाला। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना त्रिपाठी, सिम्मी शुक्ला, रेशम, किरण, शिविका सहित विद्यालय की अध्यापिकायें, वरिष्ठ पत्रकार शम्भू शरण वर्मा, डॉ. एसके गोपाल आदि उपस्थित रहे।