लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टायर टेक्नोलॉजी कंपनी मिशलिन ने लखनऊ में अपने पहले ‘मिशलिन टायर्स एंड सर्विसेज’ स्टोर की शुरुआत की है। यह स्टोर शहर के प्रमुख टायर डीलर टायरऑन व्हील्स के साथ साझेदारी में खोला गया है। जो टायर बिक्री, व्हील बैलेंसिंग और अलॉय व्हील्स की व्यापक रेंज के लिए जाना जाता है। टायरऑन व्हील्स के लखनऊ में दो आउटलेट हैं – एक गोमतीनगर और दूसरा आशियाना चौराहे पर।
इस साझेदारी के जरिए मिशलिन इंडिया का लक्ष्य है कि वह इस क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत करे। एक खास डीलरशिप के रूप में, टायरऑन व्हील्स ग्राहकों को ड्राइविंग की आधुनिक जरूरतों के अनुरूप पूरी सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। लखनऊ में निजी वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ग्राहक अब बिक्री के बाद बेहतर सेवा की अपेक्षा कर रहे हैं। ऐसे में यह साझेदारी उभरती ज़रूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने में मददगार साबित होगी। साथ ही, यह मिशलिन इंडिया के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम कदम है।
लखनऊ में जब लोग शौक और जीवनशैली के हिसाब से ड्राइविंग को अपना रहे हैं, ऐसे में टायरऑन व्हील्स प्रीमियम कारों के लिए मिशलिन टायर्स की पूरी रेंज और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टायर फिटमेंट, अलाइनमेंट और बैलेंसिंग की सुविधाओं से लैस है। उत्तर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक लखनऊ अब प्रीमियम मोबिलिटी सॉल्यूशंस का एक बड़ा केंद्र बन रहा है।
अंतरशहरी सफर में बढ़ोतरी के साथ, लखनऊ के ग्राहक अब ऐसे भरोसेमंद ब्रैंड्स की ओर रुख कर रहे हैं, जो उत्कृष्ट प्रदर्शन और बेहतरीन सेवा दे सकें। इस नए स्टोर का शुभारंभ मिशलिन इंडिया की इस दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह मजबूत स्थानीय भागीदारी के साथ ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करना चाहती है।
मिशलिन इंडिया के एमडी शांतनु देशपांडे ने लॉन्च पर कहा, “हम लखनऊ जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और तेज़ी से विकसित होते शहर में मिशलिन की मौजूदगी बढ़ाकर बेहद उत्साहित हैं। टायरऑन व्हील्स के साथ हमारी यह साझेदारी गुणवत्तापरक सेवा, ग्राहक के प्रति समर्पण और विश्वास की उस साझा भावना को दर्शाती है, जो दोनों ब्रैंड्स की पहचान का हिस्सा है। भारत में हमारे विस्तार की यात्रा में यह लॉन्च एक और अहम कदम है, जो उभरते शहरों की मोबिलिटी जरूरतों के अनुरूप इनोवेटिव टायर सॉल्यूशंस और बेहतर सर्विस अनुभव पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।”
टायरऑन व्हील्स बीते 65 वर्षों और तीन पीढ़ियों की विरासत के साथ लखनऊ के ऑटोमोटिव सेवा क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है। विशेषज्ञ सलाह, प्रतिस्पर्धी कीमतें और भरोसेमंद बिक्री-पश्चात सेवा इसकी पहचान हैं। यह डीलरशिप टायर बिक्री, व्हील अलाइनमेंट, बेलेंसिंग, नाइट्रोजन फिलिंग और अलॉय व्हील्स जैसी सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराती है। गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि को सर्वोपरि मानते हुए, टायरऑन व्हील्स आज एक ऐसा भरोसेमंद सेंटर बन चुका है, जहाँ टायरों की पूरी देखभाल और निर्बाध ड्राइविंग का अनुभव एक ही जगह मिलता है।