Thursday , May 8 2025

RR GROUP : वार्षिकोत्सव प्रज्ञान-2025 के तीसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एकेटीयू से संबद्ध बख्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में चल रहे वार्षिकोत्सव प्रज्ञान-2025 के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। फाइटर इलेवन बनाम गाँधी वारियर्स के बीच हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गाँधी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।

गाँधी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर में 6 विकेट खोकर 53 रन बनाए। जवाब में उतरी फाइटर इलेवन की टीम मात्र 4.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाकर 08 विकेट से जीत हासिल की। फाइटर इलेवन की तरफ से नन्द किशोर ने 27 रन बनाए व 3 विकेट लिए। नन्द किशोर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में विंड ब्रेकर बनाम लिगेसी लीडर के बीच हुए मुकाबले में विंड ब्रेकर टीम विजयी रही। विंड ब्रेकर टीम की तरफ से श्रुति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वीमेन ऑफ़ द मैच चुना गया। भालाफेक प्रतियोगिता में आकाश यादव (बीटेक द्वितीय वर्ष), खो-खो ब्वॉयज प्रतियोगिता में शुभम बिन्द (बीटेक) विजयी रहे। 

डार्टबोर्ड प्रतियोगिता में नितीश यादव (बीटेक), सेवेंटाइल प्रतियोगिता में प्रखर शुक्ला, आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में ओम पाण्डेय (डिप्लोमा) और गैलरी प्रतियोगिता में ब्रम्ह दुबे (बीटेक) विजयी रहे। जबकि गर्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में अनिशा सिंह (बीटेक), हिमांशी सिंह (बीटेक), ब्वॉयज बैडमिंटन प्रतियोगिता में मृदुल पांडेय (बीटेक), कुमार निशांत (बीटेक) और शुभम बिन्द (बीटेक) विजयी रहे। 

ब्वॉयज रस्साकसी प्रतियोगिता में अभय प्रताप सिंह की टीम विजयी, गर्ल्स प्रतियोगिता में अदिति की टीम विजयी रही। वहीं लॉन्ग जम्प प्रतियोगिता में अभय सिंह (बीटेक), कंटेंट राइटिंग प्रतियोगिता में तारुशी विश्वकर्मा (बीटेक), कोडिंग प्रतियोगिता में अनुराग सिंह, सचिन सिंह, आदित्य (बीटेक) और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में राजन कुमार प्रजापति (बीटेक) विजयी रहे।