Thursday , May 8 2025

लुलु मॉल को IGBC ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के तहत प्रदान की गई गोल्ड रेटिंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल लखनऊ को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के अंतर्गत गोल्ड रेटिंग से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान की औपचारिक घोषणा मॉल मैनेजर नवीन सुखिजा एवं मुख्य अभियंता सोपन देव भारती की उपस्थिति में की गई।

यह प्रमाणन IGBC ग्रीन एक्सिस्टिंग बिल्डिंग्स ओ एंड एम (O&M) रेटिंग सिस्टम के अंतर्गत प्रदान किया गया। जो वाणिज्यिक इमारतों में पर्यावरणीय अनुकूल कार्य प्रणालियों को अपनाने को बढ़ावा देता है। इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता, जीवाश्म ईंधनों के उपयोग में कमी और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसे राष्ट्रीय स्थिरता के पहलुओं को बढ़ावा देना है।

IGBC की रेटिंग रूपरेखा के अनुसार लुलु मॉल परियोजना का गहन मूल्यांकन किया गया और इसे सफलतापूर्वक गोल्ड रेटिंग प्राप्त हुई। जो इसकी सतत और पर्यावरण-अनुकूल संचालन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

IGBC के एक प्रतिनिधि ने कहा, “हम लुलु मॉल, लखनऊ को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हैं। यह सफलता मॉल की एक हरित और टिकाऊ वातावरण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का हिस्सा होने के नाते, IGBC वर्ष 2001 से भारत में ग्रीन बिल्डिंग आंदोलन का अग्रणी रहा है। आज भारत 13.56 बिलियन वर्ग फीट से अधिक पंजीकृत ग्रीन बिल्डिंग क्षेत्रफल के साथ विश्व में दूसरा सबसे बड़ा देश है—जो लुलु मॉल जैसे पर्यावरण-जागरूक हितधारकों के सहयोग से संभव हो पाया है।