Thursday , May 8 2025

रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के मेधावियों को किया सम्मानित


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद यूथ वेलफेयर सोसाइटी एवं आसरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा इंटरमीडिएट के सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 75 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, पार्षद अभिलाषा कटिहार, अध्यक्ष अनुराग साहू, प्रियंक गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंटकर मेधावियों को सम्मानित किया।

भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि छात्र के लिए अनुशासन सबसे बड़ी सफलता की कुंजी है। जो छात्र अनुशासन में रहकर के अपने लक्ष्य की ओर निरंतर कार्यरत रहता है, वह उस मुकाम पर अवश्य पहुंचता है।।भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने कहा कि विद्या से जीवन में आप वो सब पा सकते जिसकी आप संकल्पना कर रहे।

उपरोक्त कार्यक्रम में सुदर्शन कटिहार, राजू साहू, विनोद, प्रधानाचार्य राजीव कुमार यादव, कार्यक्रम संयोजक राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।