Wednesday , May 7 2025

मुंशीपुलिया इलाके में नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंदिरा नगर के मुंशीपुलिया क्षेत्र में मैनहोल क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सुएज इंडिया द्वारा लगभग 70 मीटर लंबी नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है।

इस नई सीवर लाइन के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों के साथ-साथ स्थानीय कॉम्प्लेक्सों के व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिल जाएगी। इन कॉम्प्लेक्सों के बेसमेंट में अक्सर गन्दा पानी भर जाता था जिसे सुएज इंडिया की टीम समय-समय पर सक्शन मशीन की मदद से खाली करती थी।

नई सीवर लाइन डालने का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद भृगुनाथ शुक्ल के कर-कमलों से हुआ। सुएज इंडिया के नेटवर्क मैनेजर संजय सिंह ने जानकारी दी कि सीवर लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।