लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “वन सिटी, वन ऑपरेटर” योजना के अंतर्गत लखनऊ में सीवर प्रबंधन का कार्य संभाल रही कार्यदायी संस्था सुएज इंडिया ने श्रमिक दिवस के अवसर पर अपने सफाई मित्रों का सम्मान कर एक सराहनीय पहल की। कार्यक्रम का आयोजन भरवारा एसटीपी परिसर में किया गया। शहर की स्वच्छता व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रो के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने सफाई मित्रो को मिठाई खिलाकर श्रमिक दिवस की बधाई दी और उनके अथक परिश्रम की सराहना की। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से शहर के विभिन्न जोन, एसटीपी प्लांट और पम्पिंग स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों से भी संवाद किया। श्री मठपाल ने कहा, “आपका योगदान न केवल शहर को स्वच्छ रखता है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा भी करता है। हमारी प्रतिबद्धता है कि आपको सुरक्षित कार्य माहौल और सम्मानजनक जीवन मिले।”

उन्होंने कहा, “हमारे सफाई मित्र हमारी परियोजना की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ही लखनऊ की सीवर व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखता है।” उन्होंने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग, सुरक्षा मानकों के पालन और मैनहोल में प्रवेश न करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर सम्मानित किए गए सभी सफाई मित्रों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे और अपने साथियों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। जोन – 3 के सफाई मित्र मोनू कश्यप ने कहा, “आज हमें गर्व महसूस हो रहा है। कंपनी की यह पहल हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है।”