लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में दशकों के अतिक्रमण हटने की उपरान्त, नवनिर्मित चारदीवारी का लोकार्पण गुरुवार को प्रो. अमित भारद्वाज (निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज) ने किया। प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने उच्च शिक्षा निदेशक का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।

निदेशक ने महाविद्यालय के ग्रीन बेल्ट में पर्यावरण संबंधी किए जा रहे सभी प्रयासों की प्रशंसा की। जिसमें पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और प्राकृतिक खाद के प्रयोग प्रमुख रूप से हैं। व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए निदेशक ने सभी का भौतिक निरीक्षण भी किया। साथ ही एनबीआरआईं टीम ने महाविद्यालय परिसर में लगाए जा रहे फ्लोरीकल्चर गार्डन का विमोचन और पौधरोपण भी किया।

समीक्षा बैठक में निदेशक ने महाविद्यालय में परीक्षा के संबंध में हो रही तैयारी, समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की अद्यतन स्थिति का लेखा-जोखा व APAR भरने की स्थिति का जायजा लिया।

निदेशक ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में प्राणपण से सन्नद्ध हो जाएं। ताकि उच्च शिक्षा में गुणात्मक अभिवृद्धि और उन्नयन किया जा सके। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह छात्राओं को भारत की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करें।

बैठक के दौरान प्राध्यापकगण की जिज्ञासाओं और कतिपय सुझावों का भी निदेशक ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही परीक्षा कार्यक्रम के संक्षिप्तीकरण, शिक्षकों के स्थायीकरण, CAS की प्रक्रिया और अंक पद्धति के द्रुतगामी करने सहित तमाम प्रयास शीघ्र ही मूर्त रूप देने वाले हैं।