लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा / टेलीस्कोप टुडे)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार सुबह इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया। जिसमें राजधानी के मेधावियों ने बेहतर अंकों के साथ सफलता का परचम लहराया। वहीं परीक्षा परिणामों में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 विकास नगर शाखा के मेधावियों ने इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा।
परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 56 स्टूडेंट्स में 8 मेधावियों ने 90% से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अंश सिंह ने विद्यालय में टॉप किया। वहीं आयुष श्रीवास्तव ने 95.75 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, आशुतोष पाण्डेय ने 93.25 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, इशांत गुप्ता ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, 92.25 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान हासिल किया।
विद्यालय के मेधावियों ने सफलता का श्रेय माता पिता व टीचर्स को दिया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ ही उन्होंने खुद नोट्स तैयार किया और किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर टीचर्स ने पूरा सहयोग किया। उनका मानना है कि बिना तनाव मन लगाकर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है।

परीक्षा परिणाम घोषित होते विद्यालय पहुंचे सभी मेधावी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। डायरेक्टर निर्मल टंडन, प्रिंसिपल रीता मेहरोत्रा व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंजीनियर बनना चाहते हैं मेधावी

95.75 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल करने वाले आयुष श्रीवास्तव सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहते है। आयुष के पिता संजीव कुमार श्रीवास्तव प्राइवेट नौकरी करते है और मां नीतू श्रीवास्तव गृहणी है।

92.5 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले ईशांत गुप्ता की तमन्ना सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ही बिजनेसमैन बनने की है। इशांत के पिता जय प्रकाश गुप्ता बैंककर्मी है और मां रीता गुप्ता गृहणी है।