Tuesday , April 29 2025

एंजिल कार्मेल : कहानी सुन‌ बच्चों ने लिया संकल्प, मन लगाकर करेंगे पढ़ाई

▪️ स्टोरीमैन जीतेश ने सुनाई दादी नानी की कहानी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रतिमाह दादी नानी की कहानी सुनाने के अभियान के तहत लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा मंगलवार को स्नेही नगर, ताड़ीखाना स्थित एंजिल कार्मेल इण्टर कालेज के बच्चों को कहानी सुनाई गयी। स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने रुन्नू और सुहानी की कहानी के माध्यम से बच्चों को ईमानदारी, मेहनत और लगन से काम करने की सीख दी। बच्चों ने कहानी पर आधारित बोधात्मक प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

कार्यक्रम की शुरुआत कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास से हुई। रुन्नू और सुहानी शीर्षक कहानी के माध्यम से बताया गया कि मेहनत और लगन हो तो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। नैतिक मूल्यों के संरक्षण और बच्चों में प्रेरणात्मक भाव भरने का भी प्रयास हुआ। विद्यालय के प्रबंधक नरेन्द्र मोहन और प्रधानाचार्य श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने कथा प्रस्तोता समूह का स्वागत किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप कुमार शुक्ला, लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी, संरक्षक राजनारायण वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शम्भू शरण वर्मा, डॉ. एस.के. गोपाल, निशा श्रीवास्तव, गार्गी सक्सेना, मिथिलेश पाल, मुस्कान, वैष्णवी, सारिका पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक व शिक्षणेत्तरकर्मी उपस्थित रहे।