Monday , April 28 2025

खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज : कुछ इस अंदाज में मनाया गया विदाई समारोह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक यादगार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की बीए और एमए की वरिष्ठ छात्राओ को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर करिश्मा चौरसिया, द्वितीय स्थान पर शुमबुल खान एवं तृतीय स्थान पर श्रुति श्रीवास्तव रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया एवं कार्यक्रम की अतिथि अनुपमा अग्रवाल (अलुमिनी डिग्री कॉलेज एवं पूर्व प्राचार्या खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज) ने विजेताओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर छात्राओ ने अपनी शिक्षिकाओं और साथियों के साथ बिताए गए पलों को याद किया और भावपूर्ण क्षणों का अनुभव किया। महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओ की उपलब्धियां और उनके योगदान की प्रशंसा की। इस विदाई समारोह ने छात्राओं को महाविद्यालय में बिताए गए पलों की महत्ता का एहसास कराया। सभी ने साथ में फोटो खिंचवाई, जो इस पल को हमेशा के लिए संजोने का प्रतीक है। 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने छात्राओ के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और अपने उदबोधन में छात्राओ की सफलता की कामना की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में अतिथि ने सांसद महाकुंभ के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।