लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रमुख संपादक डॉ. चेतना समंत तोमर और संपादक डॉ. पारुल सिंह द्वारा संपादित पुस्तक “मल्टीडिसिप्लिनरी अप्रोचेज़ इन रिसर्च, स्पोर्ट्स एंड ह्यूमन डेवलपमेंट” का भव्य लोकार्पण लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने किया।
इस अवसर पर खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया एवं डॉ. शगुन रोहतगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में शोध, खेलकूद एवं मानव विकास के विविध पहलुओं पर आधारित इस पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जो अकादमिक जगत और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस पुस्तक के संपादन एवं प्रकाशन में प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्त्व विषय, लखनऊ विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ प्रो. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal