लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रामकिशोर कान्वेंट इण्टर कालेज अभिषेकपुरम् जानकीपुरम विस्तार का यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के मेधावियों ने बेहतर परिणाम के साथ सफलता का परचम लहराया। इण्टरमीडियट में 82.6 प्रतिशत अंक हासिल कर पलक तिवारी ने विद्यालय में टाॅप किया। शुभम सिद्धार्थ ने 75.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, सानिया खातून ने 74.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, विक्रम सिंह ने 74.6 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि 74.2 प्रतिशत अंक के साथ दिशा मिश्रा पंचम स्थान पर रहीं।
वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में 88.7 प्रतिशत अंक हासिल कर मोहित ने विद्यालय में टाॅप किया। जबकि गौरव सिद्धार्थ ने 84.3 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, गौरी वर्मा ने 83 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, मो. जीशान ने 82.6 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ, प्रियांशु कुमारी ने 82.3 प्रतिशत अंक के साथ पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व अभिवावकों को दिया। मेधावियों को प्रबन्धक जीपी शुक्ला व प्रिंसिपल बीना त्रिपाठी ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी और इसे छात्र-छात्राओं व टीचर्स की मेहनत एवं लगन का परिणाम बताया।