लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ अपनी एकजुटता और शांति का संदेश देने के लिए पर्वतीय महापरिषद की महिला शाखा द्वारा गांधी प्रतिमा हजरतगंज में कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा की गई।
कैण्डिल मार्च गांधी प्रतिमा से बीजेपी कार्यालय, जनपथ मार्केट होते हुए पुनः गांधी प्रतिमा पर पहुंचा। जहाँ श्रद्धांजलि सभा में पहलगाम हमले में शहीद जनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई।

पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आतंकी घटनाओं के प्रति रोष व्यक्त किया। इस प्रकार की जघन्य घटनाओं को रोकने और सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के अध्य्क्ष गणेश चंद्र जोशी, महासचिव महेन्द्र सिंह रावत, मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जानकी अधिकारी, महासचिव चित्रा काण्डपाल, मंजू शर्मा पडेलिया, हरीश कांडपाल, एनके उपाध्याय, त्रिलोक अधिकारी, युवा प्रकोष्ठ के पुष्कर सिंह नयाल, सुदीप जोशी, वीरेंद्र आर्या, जितेंद्र उपाध्याय, दीपा पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal