Friday , April 25 2025

मल्लाही टोला वार्ड द्वितीय में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन चालू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मल्लाही टोला वार्ड द्वितीय के संगम चौराहा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त एवं ब्लॉक पड़ी मुख्य सीवर लाइन को सुएज इंडिया की टीम ने सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। नगर निगम की नाला निर्माण इकाई द्वारा इस लाइन को पूर्व में क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। करीब 100 मीटर लम्बे इस सीवर लाइन के पैच को सुएज इंडिया की टीम द्वारा करी गयी मरम्मत से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

इस क्षेत्र में मौजूद कई सीवर मैनहोल में 11 केवी की भूमिगत विद्युत लाइनें गुजर रही हैं, जिसके कारण मैनहोल में जमी सिल्ट की समुचित सफाई नहीं हो पा रही है। इस स्थिति से क्षेत्र के लगभग 400 घरों के लोग प्रभावित हैं और उन्हें सीवर ओवरफ्लो जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित विभाग को कई बार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जा चुका है कि विद्युत लाइन को स्थानांतरित किया जाए, लेकिन लेसा के अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सुएज इंडिया के नेटवर्क मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि यदि लेसा अपनी टीम भेजकर इन भूमिगत विद्युत लाइनों को शिफ्ट कर दे, तो पंप के माध्यम से की जा रही वैकल्पिक सफाई व्यवस्था की बजाय आधुनिक मशीन द्वारा मैनहोल की सिल्ट को प्रभावी ढंग से साफ किया जा सकता है। इससे क्षेत्र में बार-बार होने वाली ओवरफ्लो की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।

गौरतलब है कि जोन 6 के अंतर्गत आने वाले अधिकांश वार्ड पुराने लखनऊ क्षेत्र में स्थित हैं, जहां दशकों पुरानी सीवर लाइने है। ऐसे में आने वाले मानसून को देखते हुए जिम्मेदार विभाग को तुरंत संज्ञान लेते हुए इन विद्युत लाइनों को मैनहोल से हटाना चाहिए, जिससे जलभराव जैसी स्थिति से बचा जा सके और नागरिकों को राहत मिल सके।