राष्ट्र का उत्थान परम्परा और तकनीकी से ही सम्भव है : डॉ. नीरज बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में बुधवार को वर्ष पर्यन्त परिषदीय अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट अभिव्यक्ति हेतु विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने महाविद्यालय के 24 विभागों के 400 पदाधिकारियों और विजयी छात्राओं को परिषदीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया। साथ ही स्वामी विवेकानंद डिजीशक्ति योजनान्तर्गत बीए, बीएससी, बी कॉम और बीबीए पाठ्यक्रम में अध्ययनरत 500 छात्राओं को तकनीकी रुप से सशक्त करने के लिए स्मार्ट फोन का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने छात्राओं को परम्परा और तकनीकी के माध्यम से राष्ट्र विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का उत्थान परम्परा और तकनीकी से ही सम्भव है। प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने परिषदीय गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने के लिए अभिप्रेरित किया और भविष्य के एक सजग नागरिक बनने के लिए आह्वाहन किया।

इस अवसर पर परिषद् संचालन समिति की प्रभारी डॉ. श्वेता भारद्वाज और स्मार्ट फोन वितरण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द के समन्वय में डॉ. राजीव यादव, डॉ. क्रांति सिंह, डॉ. जितेन्द्र दुबे, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. भास्कर शर्मा और अमित राजशील सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक प्रो. शिवानी श्रीवास्तव, प्रो. शालिनी श्रीवास्तव, प्रो. कंचन लता, प्रो. सारिका सरकार, प्रो. संजय बरनवाल, प्रो. विनीता लाल, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. राघवेन्द्र नारायण, डॉ. ज्योति, डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, डॉ. विशाल प्रताप सिंह, डॉ. सपना जायसवाल, डॉ. विशाखा कमल, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला, डॉ. प्रतिमा शर्मा, डॉ. उमा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्वेता भारद्वाज ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal