Tuesday , April 15 2025

भजन संध्या संग प्रदेश के कैलाश यात्रियों का सम्मान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कैलाश मानसरोवर सेवा समिति द्वारा रविवार को अलीगंज नया हनुमान मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अवनीश अवस्थी (सलाहकार, मुख्यमंत्री) ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने उप्र के विभिन्न शहरों से आए कैलाश मानसरोवर यात्रियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव राकेश कुमार पांडेय ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि कैलाशियों की उपस्थिति से एकीकृत शिव मंदिर के निर्माण में आध्यात्मिक मदद होगी।

भजन संध्या संध्या का शुभारंभ संस्कृति विभाग उप्र के विजय अग्निहोत्री व रत्नेश मिश्रा की टीम ने श्री गणेश वंदना ‘‘गाइए गणपति जगवंदन‘‘ से किया। फिर प्रभु राम की स्तुति करते हुए ‘‘रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणम’’ एवं शिव स्तुति विनीता जयसवाल ने “हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ…” प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के आयोजन में केके सिंह, आशुतोष अग्रवाल,  डॉ.आरएस भदौरिया, एमपी पाठक, बेचूराम, डॉ. नित्यानंद दुबे, विनय सक्सेना, संजय तिवारी, अनिल तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष केके सिंह ने सभी अतिथियों, कलाकारों, कैलाश यात्रियों तथा अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट की प्रबंधन समिति का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा ₹ 1 लाख प्रति यात्री का अनुदान एवं सम्मान किया जाता रहा। कोरोना काल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रधानमंत्री के प्रयत्नों से शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।