Friday , April 18 2025

SONATA : नए वैडिंग कलेक्शन ‘ड्रीम टुगेदर’ के साथ नई शुरूआत का जश्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शादी के साथ जीवन में एक नए अध्याय की शुरूआत होती है, जहां रिश्ते, मूल्य और महत्वाकांक्षाएं एक साथ मिलकर एक नए भविष्य का निर्माण करते हैं। आज के दौर में शादियां एक दूसरे की व्यक्तिगत पहचान को अपनाने का माध्यम बन गई हैं, जो आपसी सहयोग और मिल-जुलकर विकास को बढ़ावा देते हुए अटूट रिश्ता बनाती हैं। इस बदलते दौर में टाइटन की ओर से भारत के सबसे ज़्यादा बिकने वाले घड़ियों के ब्राण्ड सोनाटा लेकर आए हैं अपना नया वैडिंग कलेक्शन। ‘ड्रीम टुगेदर’ के विषय पर आधारित यह कलेक्शन वैडिंग घड़ियों के बेहतरीन गंतव्य के रूप में ब्राण्ड की स्थिति को और मजबूत बनाता है। 

शादियों दो लोगों के मिलन से कहीं बढ़कर है, यह एक नए अध्याय की शुरूआत है, एक नई यात्रा जहां दो लोग एक साथ मिलकर सपना देखते हैं। नई महत्वाकांक्षाएं तय करते हैं और मिल-जुल कर जीवन के अनुभवों का अहसास करते हैं। ‘ड्रीम टुगेदर’ इसी दृष्टिकोण पर आधारित है, जो आज के विवाहित जोड़ों के लिए बहुत अधिक मायने रखता है। यह परम्परा, आधुनिकता, प्रतिबद्धता और दृढ़ विश्वास का संयोजन है। यह सोनाटा को उन लोगों के लिए बेहतरीन साथी बनाता है, जो रिश्तों में अपनी पहचान बनाते हैं तथा आत्मविश्वास के साथ सजग रहते हुए एक साथ मिलकर भविष्य का निर्माण करते हैं। 

वैडिंग कलेक्शन इसी भावना का प्रतीक है, यह उन युवा विवाहित जोड़ों के लिए बेहतरीन है जो अपने खास दिन पर अनूठी छाप छोड़ जाना चाहते हैं। आधुनिक डिज़ाइन एवं परम्परा पर आधारित इस कलेक्शन में पतले, आकर्षक बेहतरीन डीटलिंग एवं बोल्ड एक्सेंट का संयोजन शामिल है। चमकदार और ग्लैमरस डिज़ाइन से युक्त सोनाटा का वैडिंग कलेक्शन एक आकर्षक एक्सेसरी या उपहार से कहीं बढ़कर है। 

यह पहनने वाले के व्यक्तित्व एवं महत्वाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है, जो आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। आप इसे पारम्परिकया आधुनिक परिधानों के साथ पहनना चाहते हैं, ये घड़ियां शादी के हर जश्न में आपको आकर्षण के साथ-साथ आत्मविश्वास भी देंगी। इसके साथ ब्राण्ड नई पीढ़ी की उस भावना को दर्शाता है जो उत्साह, जोश एवं महत्वाकांक्षा के साथ अपने जीवन की नई शुरूआत करते हैं। उपहार या प्यार के प्रतीक के रूप में ये घड़ियां दूल्हे, दूल्हन, दूल्हन की सहेलियों और प्रियजनों के लिए पसंदीदा विकल्प बन जाएंगी जो अपने खास मौके पर सही मायनों में खास बना देना चाहते हैं। 

लॉन्च के अवसर पर प्रतीक गुप्ता, मार्केटिंग हैड, सोनाटा ने कहा, ‘‘आज के महत्वाकांक्षी लोग प्रतिबद्धता को लेकर आशंकित रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनके व्यक्तिगत विकास में रूकावट आएगी। हालांकि साझेदारियां बड़े सपनों का मार्ग प्रशस्त करती हैं, उन्हें सीमित नहीं करतीं। सोनाटा में हम समझते हैं कि शादी दो भविष्यों के मिलन का प्रतीक हैं। ‘ड्रीम टुगेदर’ के साथ हम व्यक्तिगत समय के बजाए साझा समय की बदलावकारी क्षमता पर रोशनी डालना चाहते हैं, दो व्यक्तियों के बीच आपसी तालमेल का जश्न मनाना चाहते हैं, जो एक साथ मिलकर एक दूसरे के लक्ष्यों को आगे बढ़ाते हैं।’

सोनाटा का वैडिंग कलेक्शन रु 2495 की शुरूआती कीमत पर टाइटन वर्ल्ड आउटलेट्स पर और ऑनलाईन www.sonatawatches.in पर उपलब्ध है। तो इस नई साझा यात्रा को स्टाइल के साथ अपनाएं और सोनाटा के साथ इसका जश्न मनाएं।