लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके द्विवेदी अब मेदांता हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। वह इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में अपने दशकों के अनुभव के साथ, अब मरीजों को उन्नत और समर्पित हृदय उपचार प्रदान करेंगे।
डॉ. द्विवेदी डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी (लारी) के प्रमुख के रूप में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। वह इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (हार्ट इंस्टीट्यूट) के डायरेक्टर होंगे।
डॉ. द्विवेदी हृदय रोग क्षेत्र में एक अनुभवी विशेषज्ञ हैं। विशेष रूप से इनवेसिव इंटरवेंशनल प्रोसीजर, कोरोनरी रोगों, एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग में उनकी विशेषज्ञता है। इसके अलावा, वह वाल्वोटॉमी, इंट्राकार्डियक प्रॉब्लम्स और स्ट्रक्चरल इंटरवेंशन में भी पारंगत हैं। इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन और कार्डियक डिवाइस इम्प्लांटेशन में उनके उत्कृष्ट योगदान ने कई जटिल मामलों में मरीजों को नया जीवन दिया है।
मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा, “डॉ. एसके द्विवेदी का हमारे संस्थान से जुड़ना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उनकी विशेषज्ञता से मरीजों को बेहतरीन उपचार मिलेगा और लखनऊ में कार्डियक केयर के स्तर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।”
डॉ. एसके द्विवेदी अब सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेदांता हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। हृदय से संबंधित परामर्श और अत्याधुनिक उपचार के लिए मरीज उनके अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं।