लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने शुक्रवार को विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ कराया। सतत विकास के क्रम में विधायक डा. बोरा ने सबसे पहले जानकीपुरम तृतीय वार्ड के अन्तर्गत सृष्टि, सरगम, स्मृति अपार्टमेंटों के सामने बनी ग्रीन बेल्ट में मिट्टी भराई, बाउंड्रीवाल एवं ग्रिल लगाए जाने का शुभारंभ किया।
जानकीपुरम द्वितीय वार्ड अन्तर्गत सेक्टर जी में मां वैष्णो पैलेस मोड़ से होते हुए सेंट थॉमस स्कूल तक नाली व साइड पटरी इंटरलॉकिंग का कार्य तथा जानकीपुरम तृतीय वार्ड अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर के सामने क्षतिग्रस्त डिवाइडर एवं दोनों तरफ साइड पटरी के कार्य की भूमिपूजन से शुरुआत कराई।

इस दौरान विधायक डा. नीरज बोरा ने राज्य सरकार द्वारा सुशासन और विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में लखनऊ उत्तर क्षेत्र विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने जानकीपुरम में कराये जा रहे अन्य कार्यों की भी चर्चा की। इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी, स्थानीय पार्षद, कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal