- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के आर्ट वर्क से सजी विशेष ‘एलएसजी रेल’ को फीता काट कर किया रवाना
- एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान ने दर्शकों के लिए मेट्रो टाइमिंग बढ़ाने के लिए कहा शुक्रिया, युवा क्रिकेटरों को दिए खास टिप्स
- एमडी यूपीएमआरसी सुशील कुमार बोले लखनऊ मेट्रो और लखनऊ सुपर जायंट्स की साझेदारी बेमिसाल
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान के नेतृत्व में एलएसजी की टीम गुरुवार को लखनऊ मेट्रो पहुंची। टीम के लिए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मीट एंड ग्रीट सेशन आयोजित किया गया। यहां उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने एलएसजी टीम के सदस्यों का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और अपनी स्विंग के लिए मशहूर जहीर खान ने ‘एलएसजी रेल’ को फीता काट कर रवाना किया। एलएसजी रेल को विशेष रूप से एलएसजी के आर्ट वर्क से सजाया गया था।

लखनऊ मेट्रो ने के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम से करीब 15 क्रिकेट छात्रों को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान, टीम के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीत्जके और तेजतर्रार ऑल राउंडर अब्दुल समद से मिलवाया। बच्चों ने इस मंच का लाभ उठाते हुए क्रिकेट और उससे जुड़े सवालों को एलएसजी खिलाड़ियों के सामने रख अपनी मन की जिज्ञासा को शांत किया।

लखनऊ मेट्रो लगातार तीसरे वर्ष एलएसजी को सहयोग करते हुए रात 12:30 बजे तक मध्यरात्रि यात्री सेवाओं का विस्तार कर रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कुल 7 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित हैं। इनमें से 6 मैच- 1, 4, 14, 22 अप्रैल, 9 एवं 18 मई को होने वाले मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होकर देर रात तक चलेंगे। इस दौरान दर्शकों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए लखनऊ मेट्रो को रात 12:30 बजे तक चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहीर खान ने कहा, “लखनऊ मेट्रो के स्टेशन और ट्रेनें काफी सुंदर और स्वच्छ हैं।” जहीर ने लखनऊ मेट्रो द्वारा मैच के दिनों में ऑपरेशन टाइमिंग बढ़ाए जाने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “आधी रात को चलने वाली विशेष ट्रेनों के साथ हमारा परिवहन साझेदार होने के लिए हम लखनऊ मेट्रो के आभारी हैं। हमारी साझेदारी बहुत रणनीतिक है।”
लखनऊ मेट्रो द्वारा हजरतगंज से के.डी. सिंह मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो यात्रा भी आयोजित की गई। के.डी. सिंह स्टेडियम के युवा खिलाड़ियों ने एलएसजी टीम के साथ इस मेट्रो राइड का आनंद लिया एवं ढेरों फोटो खिंचवाई।

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा, “यह हमारा लगातार तीसरा वर्ष है जब हम अपने खुद के लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रांसपोर्ट पार्टनर हैं और मैच जाने वालों को आधी रात तक एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान कर रहे हैं। एलएसजी खिलाड़ियों से आज मिलना और अभिवादन बच्चों और यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव था। लखनऊ मेट्रो और लखनऊ सुपर जायंट्स की साझेदारी बेमिसाल है।”