- टीटीके प्रेस्टीज और केकेआर की अनूठी साझेदारी से फैंस को मिला खिलाड़ियों का नया अंदाज़
नई दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने फैंस को टीम के खिलाड़ियों से करीब से जुड़ने का एक अनोखा मौका दिया है। ‘नाइट बाइट’ नामक एक नई डिजिटल सीरीज़ के ज़रिए फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रसोई में देख पाने का मज़ा मिलेगा, जहां वे न सिर्फ खाना बनाते हैं बल्कि हंसी-मज़ाक और हल्की-फुल्की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते हैं।
इस पहल को भारत के अग्रणी किचन अप्लायंसेज ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है। ‘#Let’sGetCooking with Knight Bite’ नाम की इस 5-एपिसोड वाली सीरीज़ का प्रीमियर 30 मार्च को हुआ, जिसकी मेज़बानी मशहूर शेफ कुणाल कपूर कर रहे हैं। यह शो प्रशंसकों को केकेआर खिलाड़ियों की पर्दे के पीछे की झलक दिखाता है क्योंकि वे खाना बनाते हैं, बातचीत करते हैं, और किचन की मजेदार चुनौतियों का सामना करते हैं, जिससे उनका एक बिल्कुल नया पहलू सामने आता है।
बिंदा डे (ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स) ने कहा, “टीटीके प्रेस्टीज के साथ यह साझेदारी सिर्फ एक सहयोग नहीं, बल्कि उस प्यार और संस्कृति का उत्सव है जो हमें क्रिकेट और खाने के ज़रिए एक साथ जोड़ती है। हमारी रिसर्च में यह बात सामने आई कि हमारे फैंस को खेल के साथ-साथ खाना और फिटनेस भी बेहद पसंद है। इसी सोच के साथ हमने यह सीरीज़ बनाई, जिससे दर्शकों को खिलाड़ियों का एक नया, मैदान से हटकर और बेहद आत्मीय रूप देखने को मिलेगा।”

वेंकटेश विजयराघवन (एमडी और सीईओ, टीटीके प्रेस्टीज) ने इस सहयोग पर कहा, “क्रिकेट और खाना, दोनों ही लोगों को जोड़ने की ताकत रखते हैं और ‘नाइट बाइट’ इन दोनों का परफेक्ट मेल है। दशकों से हम भारतीय रसोई का हिस्सा रहे हैं और अब केकेआर के साथ मिलकर रसोई को सिर्फ खाना पकाने की जगह नहीं, बल्कि मस्ती और साथ के पलों का केंद्र बनाना चाहते हैं। खिलाड़ियों को मैदान के बाहर रसोई में देखना, उन्हें दोस्ती और हंसी-मजाक के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए देखना इस सीरीज़ को वाकई खास बनाता है। हम इस पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।’’
‘नाइट बाइट’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के मैदान से इतर अंदाज़ को दर्शाने का एक नया माध्यम है। खाना बनाते वक़्त की बातचीत, दोस्ताना टक्कर और हंसी-मज़ाक इस शो को मनोरंजक और आत्मीय बनाते हैं। आधुनिक किचन उपकरणों से सज्जित सेटअप में खिलाड़ी कभी रेसिपी आज़माते हैं तो कभी किचन चैलेंज लेते हैं—और फैंस को मिलता है मस्ती और क्रिकेट से भरा एक नया अनुभव।
इस सीजन #KnightBite और अधिक आकर्षक कंटेंट के लिए हमारे साथ बने रहें, आपको मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह केकेआर के खेल का जश्न मनाने के नए-नए तरीके मिलेंगे।