Thursday , April 3 2025

बच्चों के लिए लखनऊ मेट्रो की खास पहल, पहली बार सजा ‘बाल पुस्तक कार्निवल’

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) साहित्य प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ही समय-समय पर पुस्तक मेले का आयोजन करता आया है। इसी कड़ी में बच्चों और पुस्तक प्रेमियों के लिए गर्मियों की छुट्टियों को और अधिक रोचक बनाने के लिए यूपीएमआरसी ‘लखनऊ बुक फेयर के सहयोग से 1 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहली बार ‘बाल पुस्तक कार्निवल’ का आयोजन कर रहा है।

पुस्तकों के अलावा भी बहुत कुछ


20 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम बच्चों और युवा पाठकों को पुस्तकों के संग्रह को देखने, संवादात्मक कहानी सुनने और रचनात्मक कार्यशालाओं में भाग लेने का शानदार अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान आगंतुक लेखकों से मिल सकते हैं, रोमांचक किताबें पढ़ सकते हैं और विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं।

पहले से भी चल रहे दो पुस्तक मेले


इसके अलावा, हजरतगंज और चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर दो प्रमुख पुस्तक मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें तमाम विधाओं की पुस्तकों का खजाना पेश किया जा रहा है। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर ‘बुकफ्लिक्स बुक फेयर’ 9 मई 2025 तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा। वहीं चारबाग मेट्रो स्टेशन पर ‘क्विवर बुक फेयर’ 2 मई 2025 तक जारी रहेगा। यहां मौजूद बुक स्टोर्स में आत्मजीवनी, इतिहास, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, विज्ञान एवं तकनीकी, कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए ढेरों रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं।

इन पुस्तक मेलों का उद्देश्य पढ़ने की आदतों को प्रोत्साहित करना और यात्रियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए विविध साहित्यिक कृतियों तक आसान पहुंच मुहैया कराना है।