Wednesday , April 2 2025

आर्यावर्त बैंक के नए प्रधान कार्यालय परिसर का उद्घाटन


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आर्यावर्त बैंक के नए प्रधान कार्यालय परिसर (NBCC कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, वरदान खंड, गोमती नगर विस्तार) का भव्य उद्घाटन मंगलवार को हुआ। जो उत्कृष्टता और ग्राहकों की सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस शुभ अवसर पर प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, बैंक अधिकारियों और सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति रही।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त विभाग सचिव मिनिस्ती एस. ने नए परिसर का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने आर्यावर्त बैंक की वित्तीय समावेशन और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।

पंकज कुमार (मुख्य महाप्रबंधक), नाबार्ड, आर्यावर्त बैंक के निदेशक मंडल, महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक एवं समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राहकों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।

अपने संबोधन में मिनिस्ती एस. ने प्रदेश के आर्थिक विकास में आर्यावर्त बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और वंचित समुदायों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। पंकज कुमार ने आर्यावर्त बैंक के सतत वित्तीय सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष संतोष एस. द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिसमें उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और ग्राहकों को उनके अटूट समर्थन और इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।

नया प्रधान कार्यालय आर्यावर्त बैंक की आधुनिकीकरण और उन्नत बैंकिंग सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिससे ग्राहकों के लिए अधिक पहुंच और सुविधा सुनिश्चित होगी।