🙏जय माता दी 🙏
नौ दिन पूजा हर रूप के मां को
लेकर मन में भक्ति का भाव
सृष्टि नहीं चलती नारी बिन
वहीं है जगत की सृजनहार
नारी के हर रूप की
महिमा है बड़ी अपार
सुख समृद्धि कभी न टिकती
जिस घर में होता है
नारी का अपमान
जिस घर में नारी का
होता नहीं सम्मान
देवी पूजन व्यर्थ वहां पर
व्यर्थ वहां सब पूजा पाठ
पूर्ण हुई आराधना मां की
कन्या पूजन के ही उपरांत
फिर भी बंद नहीं हुई है
कन्या भ्रूण हत्या भी आज
मांगते हैं मुरादें आज भी
माता के दरबारों में
बेटों के जन्म की लेकर आस
नहीं सुरक्षित है बेटियां हमारी
लिखा जायेगा ये इतिहास
मां ने धर कर हर रूप को
दिया यही संदेश
मत बनना कमजोर
कभी तुम
जब हो तुम्हारे
आत्म सम्मान पर प्रहार
कर देना तुम दुष्टो का संहार
लेकर काली का अवतार
धर लेना चंडी का रूप
कर देना बुराई का विनाश

Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal