- मेदांता ने 1068 एंबुलेंस हेल्पलाइन ने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में रखी क्रांतिकारी बदलाव की बुनियाद
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मध्य-पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख हेल्थकेयर प्रोवाइडर मेदांता हॉस्पिटल ने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं को और मजबूत करते हुए 24×7 एडवांस्ड एंबुलेंस सेवा शुरू की है। यह सेवा 1068 इमरजेंसी हेल्पलाइन के माध्यम से उपलब्ध होगी, जिससे लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को तुरंत और व्यापक चिकित्सा सहायता मिल सकेगी। मेदांता ने इस सेवा का विस्तार कानपुर और प्रयागराज में भी किया है, ताकि इन शहरों में भी बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
मेदांता की यह एंबुलेंस फ्लीट अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है। इसमें ऑन-बोर्ड इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU), एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम और जरूरी मेडिकल उपकरण मौजूद हैं, जो किसी भी गंभीर आपातकालीन स्थिति में जीवनरक्षक भूमिका निभाते हैं। साथ ही, हर एंबुलेंस में कुशल मेडिकल टीम तैनात होगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स शामिल होंगे, ताकि मरीज को शुरुआती क्षणों से ही विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल मिल सके।
इस पहल का सबसे बड़ा अभिनव प्रयास उत्तर प्रदेश की पहली 5G-इनेबल्ड एंबुलेंस है। यह एडवांस्ड एंबुलेंस रियल-टाइम हेल्थ डेटा ट्रांसमिट करने में सक्षम है, जिससे अस्पताल में मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टर एंबुलेंस में तैनात टीम को मरीज के प्री-हॉस्पिटल ट्रीटमेंट के लिए प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन दे सकते हैं। यह तकनीक विशेष रूप से उन स्थितियों में महत्वपूर्ण होगी, जहां तत्काल और सटीक चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होती है।
मेदांता लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. राकेश कपूर, ने इस सेवा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “आपातकालीन स्थिति में हर सेकंड मायने रखता है। हमारी अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा यह सुनिश्चित करती है कि मरीज को जल्द से जल्द सही चिकित्सा सहायता मिले। इससे न सिर्फ मरीज की जान बचाने की संभावना बढ़ती है, बल्कि रिकवरी भी तेज होती है।”
यह पहल मेदांता की उच्च-स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने और आपातकालीन चिकित्सा प्रणाली को मजबूत बनाने के संकल्प का प्रमाण है। 1068 पर कॉल करके कोई भी इस जीवनरक्षक सेवा का लाभ उठा सकता है, जो मेदांता के सिद्धांत “राइट कॉल्स सेव लाइव्स” को साकार करता है।