- लखनऊ के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उत्तर प्रदेश में पहली बार एक बुज़ुर्ग़ मरीज़ पर न्यूनतम इनवेसिव डबल वाल्व-इन-वाल्व प्रक्रिया सफलतापूर्वक की
- हृदय रोगों के उपचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ के डॉक्टरों ने उत्तर प्रदेश में पहली बार डबल वॉल्व-इन-वॉल्व प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह जटिल लेकिन न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया उन मरीजों के लिए जीवन बचाने का विकल्प है, जिनके हृदय वॉल्व गंभीर रूप से खराब हो चुके हैं और ओपेन हार्ट सर्जरी ख़तरनाक हो सकती है।
77 वर्षीय मरीज, जिनका क़रीब दस साल पहले डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट हुआ था, उनके दोनों वॉल्व समय के साथ खराब हो गई थीं। इस वजह से उन्हें हृदय गति रुकने, फेफड़ों में पानी भरने और हार्टबीट अनियमित होने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार अस्पताल में भर्ती होने की हालत को देखते हुए, डॉक्टरों ने पाया कि परंपरागत ओपेन हार्ट सर्जरी उनके लिए जोख़िम भरी हो सकती है, क्योंकि क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव लंग डिज़ीज़ और पहले की सर्जरी के कारण वे विभिन्न जटिलताओं का सामना कर रहे थे।
मैक्स अस्पताल, लखनऊ में कार्डियोलॉजी के चेयरमैन डॉ. नकुल सिन्हा और उनकी टीम ने गहन परीक्षण के बाद डबल वॉल्व इन वॉल्व सर्जरी को सबसे सुरक्षित विकल्प बताया।
डॉ. नकुल सिन्हा के नेतृत्व में डॉ. अमित सोनी, डॉ. अंकित सिंह, डॉ. अभिनव पांडे और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. समीर मिश्रा की टीम ने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। कैथेटर के जरिए दोनों वॉल्व बदले गए, जिसमें एक एऑर्टिक वॉल्व में और दूसरा माइट्रल वॉल्व में लगाया गया। पुराने वॉल्व को विशेष बलून तकनीक से चौड़ा कर नए वॉल्व को स्थापित किया गया।
यह पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सफल रही – कोई बड़ी जटिलता नहीं हुई, ख़ून का बहाव नहीं हुआ, और हृदय में रक्त प्रवाह सामान्य रहा। खास बात यह रही कि मरीज को सर्जरी के 30 मिनट बाद वेंटिलेटर से हटा दिया गया और तीसरे दिन ही पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
डॉ. नकुल सिन्हा ने कहा, “यह उत्तर प्रदेश में हृदय रोगों के उपचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मरीज की उम्र और उच्च जोखिम को देखते हुए हमें चिकित्सा तकनीक की सीमाओं को आगे बढ़ाना पड़ा और इस जटिल प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। यह उपलब्धि हृदय रोगों के आधुनिक और सुरक्षित इलाज की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
मैक्स अस्पताल, लखनऊ हृदय रोगों के उन्नत इलाज में एक नई मिसाल क़ायम कर रहा है और भविष्य में भी मरीजों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।