Monday , March 31 2025

श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज : कुछ इस अंदाज में मनाया गया ग्रेजुएशन सेरेमनी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चिनहट स्थित श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में ग्रेजुएशन सेरेमनी (दीक्षांत समारोह) धूमधाम से गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंधक शैल सिंह एवम प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने मां सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि देकर की।

विद्यालय की प्रबंधक एवम प्रधानाचार्य ने प्रत्येक कक्षा के टॉप रैंकर्स को ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दिए। साथ ही कक्षा 6 की छात्रा रोशनी यादव को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। हर कक्षा के बेस्ट मॉनिटर को भी सम्मानित किया गया।

बच्चों के एकेडमिक रिकॉर्ड और एक्टिविटीज को देखते हुए प्री प्राइमरी सेक्शन से यूकेजी की अनन्या वर्मा, प्राइमरी सेक्शन से कक्षा 1 की मान्या, जूनियर सेक्शन से कक्षा 8 की शगुन विश्वकर्मा एवं सीनियर सेक्शन से कक्षा 11 के बाल कृष्ण द्विवेदी एवं प्राची वर्मा को एक्टिविटी स्टार का खिताब दिया गया।

विद्यालय की प्रबंधक ने सभी बच्चों को अपने आशीष वचन से और अधिक अंक एवं मैडल पाने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों ने कैप उछाल कर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान अभिभावकों की आँखें भावुक होने के साथ साथ बच्चों की शिक्षा के नए पड़ाव की खुशी से भी भर गई। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।