लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टाटा आईपीएल 2025 सीजन के शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है, ऐसे में जियोस्टार ने आज अपने लोकप्रिय प्रिडिक्ट-एंड-विन फैंस एंगेजमेंट प्रतियोगिता जीतो धन धना धन (JDDD) की वापसी की घोषणा की है और My11 Circle को लगातार दूसरे सीजन के लिए टाइटल प्रायोजक बनाया गया है।
जीतो धन धना धन जियोहॉटस्टार पर एक फ्री-टू-प्ले प्रतियोगिता है। जिसमें दर्शक भाग ले सकते हैं और रियल टाइम की प्रिडिक्शन और सामान्य ज्ञान के सवालों के साथ टाटा आईपीएल को लाइव देखते हुए पुरस्कार, ब्रांड कूपन जीत सकते हैं। जिससे देखने का अनुभव और भी रोमांचक और फायदेमंद हो जाता है।
जियोस्टार ओपनिंग वीकेंड और टाटा आईपीएल 2025 के फाइनल के दौरान जीतो धन धना धल खेलने वाले दर्शकों को रोमांचक एसयूवी देगा। दर्शक गेम देखते समय फोन को पोर्ट्रेट मोड में रख सकते हैं और ऐप पर समर्पित ‘जीतों टैब पर जा सकते हैं, जहां हर ओवर से पहले चार विकल्पों के साथ सवाल दिखाई देता है। 18वें सीजन के हर एक मैच में सबसे सही जवाब देने वाले दर्शकों को स्मार्ट टीवी, राफ्रजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन सहित 100 पुरस्कार दिए जाएंगे।