लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में “कैरियर प्रमोशन सेमिनार” का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य दिशा निर्देशक प्रोफेसर पंकज गोयल (बायो टेक्नोलॉजिस्ट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राजस्थान) ने बच्चों को उनके बेहतर एजुकेशन, कैरियर और प्लेटफार्म के मार्ग दर्शन किए।
उन्होंने बताया कि “अपने कैरियर की शुरुआत कक्षा 9 से ही मन बनाकर शुरू कर देना चाहिए, यह कक्षा पास करने तक आपको अपना लक्ष्य तय कर लेना होगा। टाइम मैनेजमेंट को मजबूती से पालन करना सुनिश्चित करें। बैलेंस स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना है। सभी विषय को बराबर समय दीजिए, जो विषय तैयार हो जाए उसकी अपेक्षा कम तैयार विषय पर समय बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति तक आपको लगातार बिना रुके बिना थके संतुलित मेहनत करना होगा। मन में बनाए रखिए कि सफलता हमें जरूर मिलेगी, आप अवश्य सफल होंगे। जो कोर्स को पढ़ना है उसके लिए कौन सी यूनिवर्सिटी बेस्ट है। उन्होंने बच्चों को बताया कि देश में कौन सी यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज और शिक्षण संस्थान किस-किस विषय के लिए सर्वोत्तम प्लेटफार्म है। जिसकी जानकारी कर लेना होगा। किन बच्चों को वैज्ञानिक बनना है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है व डॉक्टर बनना है उसके लिए पहले की तैयारी कैसे करनी है। उसके लिए सुझाये गये दिशा निर्देश बच्चों को खूब भाया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा के साथ सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्ज व अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद रहे।