लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकारी आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, व्यापार प्रकोष्ठ महानगर संयोजक अभिषेक खरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक पांडे, पूर्व पार्षद विजय भुर्जी, यशवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनंद द्विवेदी को नवीन कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने संगठनात्मक चर्चा करते हुए कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी करें।