Friday , March 28 2025

भारतीय स्टेट बैंक एवं श्री रामकृष्ण मठ व श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के बीच हुआ MOU

.

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री रामकृष्ण मठ व श्री राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम के द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओ में एक पायदान और जुड़ गया। मिशन और भारतीय स्टेट बैंक ने उनके उपयोगकर्ताओं को एसबीआई के भुगतान गेटवे एसबीआई ई-पे ( SBI E-PAY) के माध्यम से बैंक की डिजिटल भुगतान सेवाएँ प्रदान करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। श्री रामकृष्ण मठ व श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम लखनऊ के पोर्टल पर एसबीआई ई-पे के सफल एकीकरण से आम जनमानस को अतिरिक्त डिजिटल भुगतान सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महा प्रबन्धक दीपक कुमार दे, श्री राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम लखनऊ एवं श्री राम कृष्ण मठ की तरफ से स्वामी मुक्तिनाथानन्द, स्वामी रामधीशनन्दा के अतिरिक्त एसबीआई के उप महाप्रबन्धक धीरज कुमार, उप महाप्रबन्धक (डी&टीबी) सीवी रघुराम, क्षेत्रीय प्रबन्धक (क्षेत्र –प्रथम) विपिन सिंह व सहायक महा प्रबन्धक (डिजिटल बैंकिंग) अंशुमाली आदि उपस्थित रहे।