Friday , April 4 2025

समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण : दीपा रंजन

मिशन निदेशक ने किया प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये बात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व उप्र राज्य आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने एएफसी इन्डिया द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही। श्रीमती रंजन ने बुधवार को एएफसी इंडिया व वेन्चुरा प्रीफैब द्वारा बक्शी तालाब में आयोजित प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान प्रतिभागियों से संवाद किया और बचत तथा स्वरोजगार की बारीकियों पर चर्चा की।

मिशन निदेशक ने लखपति महिला कार्यक्रम के साथ साथ गांव में स्थानीय रोजगार को बढावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है कि महिलाएँ वेंटुआ प्री-फैब में पर्यावरण के अनुकूल ईंटों के उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को ईंट निर्माण की नवीनतम तकनीकों, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों के उपयोग और टिकाऊ निर्माण पद्धतियों की जानकारी दी जा रही है। पर्यावरण हितैषी इन ईंटों का उत्पादन पारंपरिक ईंट निर्माण की तुलना में कम प्रदूषणकारी होता है, जिससे वायु और जल प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलती है। इस पहल का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिल रहा है। वे न केवल कुशल श्रमिक बन रही हैं, बल्कि उद्यमिता की ओर भी कदम बढ़ा रही हैं।

इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज में महिलाओं की भागीदारी और उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। वेंचुरा प्री-फैब का यह प्रयास न केवल पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है।

एएफसी इंडिया के प्रभारी अवनेश कलिक ने विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी मिशन निदेशक को देते हुये संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर गहराई से प्रकाश डाला। वेन्चुरा प्रीफैब की निदेशक डा. रश्मी ने ग्रीन कांकीट के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले फायदों पर चर्चा करते हुये महिलाओं से चर्चा की।

इस अवसर पर आजीविका मिशन के सत्यजीत शुक्ला, अनिकेत, अंकिता सिंह व अंजली पाण्डेय के साथ साथ प्रशिक्षण टीम व समूह की महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान मिशन निदेशक को एएफसी टीम द्वारा सम्मानित भी किया गया।