Friday , April 4 2025

सेरा गैलरी के आकर्षक डिजाइंस से बढ़ेगी घर की खूबसूरती

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आपके घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लखनऊ में पहली बार एक ही छत के नीचे सेरा सैनिट्री, फासेट्स, टाइल्स, एडहेसिव, ऐसेसरीज व अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं। 30 से अधिक वर्षों से होम स्टाइलिंग में एक विश्वसनीय नाम राजधानी सैनिटरी द्वारा अत्याधुनिक सेरा गैलरी का भव्य शुभारंभ किया गया। बालागंज स्थित इस गैलरी में प्रीमियम सैनिटरी वेयर और टाइलिंग सॉल्यूशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

राजधानी सैनिटरी, बालागंज में सेरा गैलरी के नए शोरूम का उद्दघाटन शशांक श्रीवास्तव (डिप्टी जनरल मैनेजर, सेल्स, सेरा) और राजीव दुबे (सीनियर असिस्टेंट जनरल मैनेजर-टाइल्स, सेरा) द्वारा किया गया। शोरूम के ओनर अजय साहू ने बताया कि सेरा अपने डिज़ाइन और बेहतर गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है, जो किसी भी स्थान को खूबसूरत बनाता है। हमारे पास सेरा टाइल्स आधुनिक और क्लासिक दोनों तरह के इंटीरियर के लिए उपलब्ध हैं। इसे घर के मालिक आसानी से अपनी मनपसंद जगह पर लगाकर उस स्थान को और भी खास बना सकते हैं।

सेरा के डिप्टी जनरल मैनेजर, सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि “सेरा गैलरी के लॉन्च के साथ, हम न केवल अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि अपने ग्राहकों को व्यापक, विश्व स्तरीय जीवनशैली का अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं।

सेरा के सीनियर असिस्टेंट जनरल मैनेजर-टाइल्स राजीव दुबे ने कहा कि राजधानी सैनिटरी की सेरा गैलरी अब आम जनता के लिए खुली है और यह घर के मालिकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनने के लिए तैयार है, जो अपने रहने की जगह को बेहतर बनाना चाहते हैं।