भगवा त्रिशूल यात्रा हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की शक्ति को दर्शाती है : राजेश यादव
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद द्वारा आयोजित भगवा त्रिशूल यात्रा महाकुम्भ, राम नगरी होते हुए सोमवार को ऐतिहासिक पड़ाव लक्ष्मण नगरी पहुँची। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिषद द्वारा ‘महाकुम्भ 2025’ के सफल आयोजन में सरकार और मंदिर प्रबंधकों एवं पदाधिकारियों के सम्मान में एक आभार समारोह आयोजित किया।
आभार आयोजन में देशभर के प्रमुख मंदिर प्रबंधक, धर्माचार्य, संत समाज एवं हिंदू संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। भगवा त्रिशूल यात्रा का लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या से आई यात्रा का बीबीडी चौराहा, चिनहट चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, हुसड़िया चौराहा सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज लहराते हुए अभिनंदन किया।

आभार आयोजन को सम्बोधित करते हुए परिषद के कार्यकारी अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहाकि भगवा त्रिशूल यात्रा को मिले अपार समर्थन और उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए हम सभी धर्मप्रेमी जनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दिव्य दृश्य, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की शक्ति को दर्शाता है। यह दिव्य दृश्य देखकर हृदय गदगद हो उठा जब लखनऊ की धरती पर श्रद्धालुजन भगवा ध्वज लहराते हुए यात्रा का अभिनंदन करने उमड़ पड़े। सभी भक्तों, सहयोगियों एवं श्रद्धालुजनों के इस आत्मीय समर्थन के लिए हम सादर नमन एवं धन्यवाद करते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवा त्रिशूल यात्रा का उद्देश्य भारत के 120 प्रमुख शिवालयों में त्रिशूल प्रतिष्ठित करना है, जिससे मंदिरों का आधुनिकीकरण और सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण हो सके। इसके माध्यम से मंदिरों को डिजिटल बुकिंग, लाइव दर्शन, धार्मिक पर्यटन और प्राचीन धरोहरों के संरक्षण से जोड़ा जा रहा है।
राजेश यादव ने कहा कि “महाकुंभ 2025 सनातन धर्म के इतिहास में एक ऐतिहासिक आयोजन है और इसकी सफलता में मंदिर प्रबंधकों की अहम भूमिका रही है। यह आभार समारोह उन सभी संतों, धर्मगुरुओं और मंदिर प्रबंधकों के प्रति हमारी श्रद्धा व्यक्त करने का एक प्रयास है, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।”

राष्ट्रीय महामंत्री दीप सिहाग सिसाय ने कहा कि “भगवा त्रिशूल यात्रा केवल शिवालयों तक सीमित नहीं, बल्कि यह सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना का एक संकल्प है। हमारा प्रयास है कि मंदिरों को न केवल आस्था के केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जागरण के प्रेरणास्त्रोत के रूप में भी स्थापित किया जाए। सभी श्रद्धालुओं, मंदिर प्रबंधकों, संत समाज और धर्मप्रेमियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में जुड़ने और इसे समर्थन देने की अपील करता है।
आभार समारोह के मुख्य अतिथि एवं वक्ता इस भव्य आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित संतों, मंदिर प्रबंधकों और धर्माचार्यों की उपस्थिति हुई।
इसके अलावा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दीप सिहाग सिसाय, भाजपा एमएलसी संतोष सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार वर्मा, डॉ. केपी मल्ल, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह, विशाल शाही, राजेश्वर सिंह, सर्वजीत चौहान, प्रशांत श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, साकेत वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, संघ के विभाग कार्यवाह अमितेश अन्य पदाधिकारियों ने आभार समारोह को संबोधित किया।