Monday , March 3 2025

रेवॉल्ट मोटर्स ने नई आरवी ब्लेज़एक्स का किया अनावरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाते हुए देश के नंबर 1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल ब्राण्ड रेवॉल्ट मोटर्स ने नई आरवी ब्लेज़एक्स का लॉन्च किया है। यह हाई-परफोर्मेन्स, स्मार्ट और अफॉर्डेबल मोटरसाइकल रु 1,14,990 (एक्स-शोरूम, अखिल भारत) की कीमत पर उपलब्ध है। आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन की गई आरवी ब्लेज़एक्स 4 किलोवाट की पीक पावर मोटर, 150 किलोमीटर की एक्सटेंडेड रेंज और इंटेलीजेन्ट आईओटी कनेक्टिविटी के साथ आती है। हरियाणा के मानेसर स्थित रेवॉल्ट की आधुनिक युनिट में बनाई गई यह नई पेशकश भारत की ईवी क्रान्ति में ब्राण्ड की स्थिति को और मजबूत बनाएगी।

लॉन्च के अवसर पर मिस अंजली रतन (चेयरपर्सन, रतनइंडिया एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड) ने कहा, ‘‘रेवॉल्ट मोटर्स में हम इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध हैं। आरवी ब्लेज़एक्स अफॉर्डेबल एवं हाई-परफोर्मेन्स के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान के साथ शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को सशक्त बनाएगी। आधुनिक कनेक्टिविटी, शानदार रेंज और अत्याधुनिक डिज़ाइन के साथ यह मोटरसाइकल सभी के लिए परिवहन के स्थायी समाधानों को सुलभ बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।’


दो शानदार रंगों- स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक एवं एक्लिप्स रैड ब्लैक- में उपलब्ध आरवी ब्लेज़एक्स स्टाइल और व्यवहारिकता का संयोजन है। इसके फीचर्स जैसे फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर-सीट चार्जर कम्पार्टमेन्ट -लुक के साथ समझौता किए बिना सुविधा को बढ़ाते हैं। 3.24 किलोवाट घंटा लिथियम आयन-बैटरी (आईपी67 रेटेड) से पावर्ड, आरवी ब्लेज़एक्स 85 किलोमीटर प्रति घण्टा की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है, और तीन राइडिंग मोड्स एवं एक रिवर्स मोड के साथ बेहतर गतिशीलता प्रदान करती है।

एलईडी लाइटिंग, सीबीएस ब्रेकिंग, टेलीस्कोपिंग फ्रंट फोर्क और ट्विन शॉक एब्ज़ार्बर सुरक्षा एवं आराम को सुनिश्चित करते हैं। 6 इंच का एलसीडी क्लस्टर, 4 जी टेलीमेटिक्स, जीपीएस और आईओटी फंक्शनेलिटी जैसे मोबाइल कनेक्टिविटी, ज्यो-फेंसिंग एवं ओटीए अपडेट्स के साथ आता है। ड्यूल चार्जिंग क्षमता इसका खास फीचर है- जिसमें पारम्परिक 3 पिन सॉकेट के ज़रिए फास्ट और स्टैण्डर्ड दोनों तरह की चार्जिंग की जा सकती है। फास्ट चार्जिंग के साथ आरवी ब्लेज़एक्स 80 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है, वहीं स्टैण्डर्ड होम चार्जिंग के दौरान इसमें 3 घण्टे 30 मिनट का समय लगता है। इसके लिए एक्सटर्नल चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत नहीं है, ऐसे में यह हर राइडर के लिए रीचार्जिंग को सहज एवं निर्बाध बनाती है।

तीन साल की वारंटी (या 45,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो) और देश भर में फैले डीलरशिप नेटवर्क के साथ रेवॉल्ट उत्कृष्ट आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करती है, तथा ईवी के अडॉप्शन को सुगम एवं भरोसेमंद बनाने में योगदान देती है। आरवी ब्लेज़एक्स आज से ऑथोराइज़्ड डीलरशिप्स और बुकिंग के लिए उपलब्ध है, इसकी डिलीवरी मार्च 2025 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।