- सुपर स्पेशलाइज्ड ओपीडी लॉन्च से क्षेत्रवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं शहर में होंगी उपलब्ध
- रोबोटिक सर्जरी से सटीक उपचार, कम दर्द, और तेज़ स्वास्थ्य लाभ का आधुनिक समाधान
लखीमपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मेदांता लखनऊ ने लखीमपुर में सुपर स्पेशलाइज्ड आउट पेशेंट डिपार्टमेंट्स (ओपीडी) लॉन्च कर क्षेत्र के निवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उनके शहर में ही उपलब्ध कराने की पहल की है। अब लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी। कंसलटेंट, जीआई सर्जरी डॉ. अनुराग वर्मा के नेतृत्व में रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा हृदय और रक्त वाहिनियों से संबंधित समस्याओं का निदान और उपचार मेदांता लखनऊ के एसोसिएट डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी के डॉ. माहिम सरन के नेतृत्व में होगा। अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से मरीज़ों के दर्द को कम करते हुए, तेजी से रिकवरी के साथ बेहतर परिणाम मिलेंगे।
कार्डियोलॉजी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी से संबंधित देखभाल के लिए ओपीडी हर महीने के चौथे शनिवार को टंडन हॉस्पिटल, अस्पताल रोड, लखीमपुर में दोपहर 11 बजे से 01 बजे तक संचालित होगी। इस ओपीडी में डॉ. अनुराग वर्मा गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और डॉ. माहिम सरन हृदय रोग से संबंधित समस्याओं के लिए परामर्श और अत्याधुनिक उपचार, जैसे कि रोबोटिक सर्जरी की सेवाएं प्रदान करेंगे।

डॉ. अनुराग वर्मा ने कहा कि हमारे पास अत्याधुनिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी में विशेषज्ञों की उपस्थिति में उच्च स्तरीय चिकित्सा की व्यवस्था है। विश्वस्तरीय विभाग सर्जिकल उत्कृष्टता के क्षेत्र में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करने वाली सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम है। किफायती लागत पर अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए, हम अत्यधिक जटिल प्रक्रियाओं को भी सफलतापूर्वक अंजाम देते हैं। जिनमें कैंसर के लिए रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, व्हिपल प्रक्रिया (पैंक्रियाटिकोडुओडेनेक्टोमी), एसोफेजेक्टोमी, बैरिएट्रिक सर्जरी, लिवर रिसेक्शन, गैस्ट्रेक्टोमी, कोलेक्टोमी और प्रोक्टेक्टोमी शामिल हैं। साथ ही, मेदांता में हेपेटोपैंक्रियाटोबिलियरी (HPB) जैसी जटिल बीमारियों के उपचार के लिए अद्वितीय और सटीक प्रक्रिया उपलब्ध है।
इसके साथ-साथ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों के लिए भी व्यापक सुविधाएँ जैसे कि पित्ताशय की सर्जरी, हर्निया रिपेयर, लिवर और बाइल डक्ट सर्जरी, अग्नाशय (पैंकरियाज़) की सर्जरी, स्प्लीनेक्टोमी, अकालेशिया कार्डिया सर्जरी, IBD और क्रोहन रोग सर्जरी, ट्रॉमा सर्जरी, इत्यादि की विश्वस्तरीय व्यवस्था है।
मेदांता हॉस्पिटल में प्रयोग की जाने वाली रोबोटिक और न्यूनतम इनवेसिव विशेषज्ञता के कारण यहाँ आने वाले मरीज़ों का इलाज छोटे से चीरे और आसान प्रक्रिया से संभव हुआ है। सर्जरी में आसानी, निपुणता और सटीकता प्रदान करने वाले उन्नत सर्जिकल प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाता है।
डॉ. महिम सरन ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि दिल की बीमारियों का बेहतरीन उपचार हर किसी की पहुंच में हो। लखीमपुर में इस नई ओपीडी के माध्यम से मरीज अब अपने शहर में ही विशेषज्ञ परामर्श और अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। हमारे पास 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही बीटिंग हार्ट बायपास सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव सीएबीजी, वॉल्व रिपेयर और रिप्लेसमेंट, और जन्मजात हृदय रोगों की सर्जरी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं।
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					