- लखनऊ में ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के तहत डेंटल और होम्योपैथिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र “स्वस्थ भारत, समर्थ भारत” के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चिल्ड्रंस पैलेस, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में चिल्ड्रंस पैलेस, म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल में “डेंटल चेकअप एवं जागरूकता शिविर’ तथा ‘होम्योपैथिक परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर’ का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।
“डेंटल चेकअप एवं जागरूकता शिविर’ के अंतर्गत परामर्शदाता चिकित्सक डॉ. शैली महाजन (ऑर्थोडॉन्टिस्ट एवं प्रोफेसर, दंत चिकित्सा विभाग, DRMLIMS) ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का निशुल्क दंत परीक्षण किया। साथ ही उन्हें तथा उनके अभिभावकों को दांतों की स्वच्छता एवं देखभाल बनाए रखने हेतु जागरूक भी किया। डॉ. महाजन द्वारा दंत जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क डेंटल किट का भी वितरण किया गया।
‘होम्योपैथिक परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर’ के अंतर्गत होम्योपैथिक परामर्शदाता चिकित्सक डॉ. संजय कुमार राणा (राणा होमियो क्लिनिक, लखनऊ) एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर ऑटिज्म, निमोनिया, सर्दी-जुकाम, नसल पॉलिप, बुखार, चिकन पॉक्स, मीजल्स के साथ-साथ अभिभावकों में गठिया रोग, थायराइड और गंजेपन जैसी समस्याओं का निदान किया गया। शिविर में लगभग 150 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डॉ. शैली महाजन (ऑर्थोडॉन्टिस्ट एवं प्रोफेसर, दंत चिकित्सा विभाग, DRMLIMS), डॉ. संजय कुमार राणा (राणा होमियो क्लिनिक), सविता सिंह (हेड मिस्ट्रेस, चिल्ड्रन पैलेस) एवं हर्ष वर्धन अग्रवाल (प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट) ने दीप प्रज्वलन कर किया। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने डिप्टी सीएम को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य पंकज अवस्थी ने डा. शैली महाजन एवं डॉ. संजय कुमार राणा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, “आज का यह शुभ अवसर हमें “स्वस्थ भारत, समर्थ भारत” के निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ाने का अवसर प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रेरणादायक मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट और चिल्ड्रंस पैलेस ने मिलकर यह महत्वपूर्ण पहल की है। हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल दंत स्वास्थ्य और होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी है। हमारा यह प्रयास तभी सफल होगा जब हम सब मिलकर स्वस्थ और समर्थ भारत के सपने को साकार करने में योगदान देंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि, “बच्चों को यदि हम प्रारंभ से ही स्वस्थ रहने के लिए नैतिक स्वच्छता (मोरल हाइजीन) के बारे में सिखाएं, तो न केवल उन्हें एक स्वस्थ जीवन का आधार मिलेगा, बल्कि उनका जीवन भी सुखमय बनेगा। यह हमारे शिक्षकों की जिम्मेदारी है, जो बच्चों के जीवन को आकार देने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि विद्यालय में ‘हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हम सभी इस प्रयास को सफल बनाने में सहयोग करें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और सकारात्मक कदम बढ़ाएं।“
सविता सिंह (हेड, मिस्ट्रेस, चिल्ड्रन पैलेस) ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “यह कार्यक्रम हमारे बच्चों के लिए अत्यंत प्रशंसनीय और ज्ञानवर्धक है। यह न केवल उनके जीवन को नई दिशा देगा बल्कि उन्हें सशक्त बनाने में भी सहायक होगा।”
शिविर में राहुल राणा, नर्सिंग स्टाफ अनुष्का सिंह, जूही यादव, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।