- सैंटा क्लॉज़ से मुलाकात बच्चों को करेगी रोमांचित
- रंगारंग क्रिसमस परेड में कलाकार शानदार जादूगरी से करेंगे हैरान
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्रिसमस के मौके पर फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग अपने ग्राहकों के लिए एक यादगार और मनोरंजक अनुभव का आयोजन कर रहा है। ‘ज्वॉय ऑफ शॉपिंग’ के तहत, 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में ग्राहकों के शामिल होने का अनुमान है।
इस शानदार उत्सव में बच्चों और परिवारों के लिए कई खास गतिविधियां रखी गई हैं। 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित ‘क्रिसमस किड्स कार्निवल’ बच्चों को उत्साह से भरेगा। कार्निवल में DIY वर्कशॉप्स, मशहूर मैस्कॉट्स के साथ मुलाकात और मजे़दार जोकरों का प्रदर्शन में शामिल बच्चों को आनंद उठाने का मौका मिलेगा।

25 दिसंबर को मॉल में क्रिसमस का जश्न और भी खास होगा। जब सैंटा क्लॉज़ से मुलाकात कर बच्चे रोमांचित होंगे, जबकि रंगारंग क्रिसमस परेड में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का शानदार प्रदर्शन होग। इस परेड में जादुई जोकर शो, बाज़ीगरी, और लाइव म्यूज़िक का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही, शॉपिंग के शौकीनों के लिए मॉल में खास ऑफर लेकर आ रहा है। ₹9,999 की खरीदारी पर ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट्स जीतने का मौका मिलेगा। उपहार जीतने वाले ग्राहकों के लिए क्रिसमस का त्योहार और भी ख़ास बनेगा।
फ़ीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने इस अवसर पर कहा कि हम फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल में हमेशा से अपने ग्राहकों को अनूठे अनुभव देने का प्रयास करते हैं। हम आलमबाग का ये क्रिसमस सीज़न लखनऊ के निवासियों के लिए यादगार बना रहे हैं। हमारी टीम की ओर से सभी को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएँ।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal