Wednesday , January 22 2025

वी ने लॉन्च किया सुपर हीरो प्रीपेड प्लान

  • अब मध्यरात्रि से दोपहर तक पाएं अनलिमिटेड डेटा के फायदे
  • डेटा-सेवी युवाओं और महिलाओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लेकर आए अतिरिक्त डेटा के फायदे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आज के दौर में इंटरनेट बेहद ज़रूरी हो गया है, कम्युनिकेशन हो या पढ़ाई, काम हो या मनोरंजन, बिना किसी रूकावट के डेटा सबसे ज़रूरी चीज़ बन चुका है। उपभोक्ताओं को सहज एवं चिंतामुक्त डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज सुपर हीरो प्लान की घोषणा की है, यह प्लान भारत के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए लाया गया है।

उपभोक्ताओं में डेटा की बढ़ती खपत को देखते हुए कंपनी सुपर हीरो प्लान की पेशकश लेकर आई है, ताकि वे डेटा की चिंता किए बिना डिजिटल का सहज एवं अधिकतम अनुभव पा सकें। इस प्लान के साथ प्रीपेड उपभोक्ता रात के 12 बजे से दोपहर के 12 बजे तक यानि आधे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा के फायदे पा सकते हैं। वी आज के डेटा-सेवी युवाओं के लिए यह प्लान लेकर आया है, जो पहले से वी के सफल हीरो प्लान का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही यह प्लान महिलाओं की ज़रूरतों को भी पूरा करेगा, जो अक्सर सुबह के समय अधिक डेटा का इस्तेमाल करती हैं।
शेष आधे दिन के लिए वी अतिरिक्त डेटा के साथ अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। वी के सुपर हीरो रीचार्ज के मुख्य फायदों में शामिल हैंः
वीकेंड डेटा रोलओवरः यूज़र सप्ताह के दिनों में इस्तेमाल नहीं होने वाले डेटा को कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल सप्ताहान्त के दौरान कर सकते हैं। इस तरह उन्हें अतिरिक्त प्रत्यास्थता मिलती है।
डेटा डिलाईटः महीने में दो बार यूज़र वी ऐप के ज़रिए या 121249 पर डायल कर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 2 जीबी अतिरिक्त डेटा अनलॉक कर सकते हैं।

सुपर हीरो प्लान महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब औरहरियाणा में रु 365 की शुरुआती कीमत वाले रीचार्ज पैक्स पर उपलब्ध होगा, जो रोज़ना 2 जीबी या अधिक डेली डेटा कोटा देते हैं।