Monday , January 13 2025

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और बंटेंगे तो कटेंगे : आचार्य रमाकांत

भक्तमाल कथा चौथा दिन

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

▪️ कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यान

▪️राज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वाद

▪️ सोमवार को नानी बाई का मायरा के साथ होगा कथा का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भक्तमाल कथा के चौथे दिन रविवार को संत नरसी मेहता के चरित का गुणगान हुआ। राधा स्नेह दरबार के तत्वावधान में गोमती तट स्थित खाटूश्याम मन्दिर परिसर में चल रही कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आचार्य रमाकान्त गोस्वामी ने कहा कि जो भगवान की शरण में आते हैं उनके सभी ऋण भगवान अदा करते हैं। भक्त नरसी भोलेनाथ से कहते हैं कि आपको जो सबसे प्रिय है वह मुझे दे दीजिए। भोलेनाथ को कृष्ण भक्ति प्यारी है। वर देते हैं और नरसी कृष्णभक्ति व उसके प्रचार में लीन हो जाते हैं। घर से निकाले जाने पर भी नरसी विचलित नहीं होते। भगवान की आज्ञा से अक्रूर जी उन्हें घर बनवाकर देते हैं। पुत्री का विवाह भी हो जाता है।

भक्त नरसी के बचपन, पारिवारिक स्थिति और उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों की विस्तार से चर्चा करते हुए आचार्य रमाकांत ने कहा कि भक्त नरसी ने जाति पांति के बंधन को तोड़ा। कथा के दौरान उन्होंने लव जेहाद की चर्चा की और धर्मान्तरण के प्रयासों को आड़े हाथ लिया। सभी सनातनियों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि गांठ बांध लें कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और बंटेंगे तो कटेंगे।

कथा के मध्य राधा स्नेह दरबार की मीरा गोयल, शशि अग्रवाल, मृदुला अग्रवाल, आभा अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, कुसुम बोरा, राखी अग्रवाल, दीपा चन्द्रा आदि सखियों ने बांस की बांसुरिया पर धनौ इतरावै पर मनमोहक नृत्य किया। संगीतमय भक्तमाल कथा में ढोलक पर कृष्णा शर्मा, कीबोर्ड पर मुकेश शर्मा, तबला पर राजेंद्र शर्मा और आक्टोपैड पर हरिओम शर्मा निरंतर संगत कर रहे हैं।

राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि सोमवार को भक्तमाल कथा पूर्वाह्न 11 बजे से नानीबाई का मायरा के साथ शुरु होगी तथा अपराह्न दो बजे भण्डारे के साथ समापन होगा।

कथा में मनकामेश्वर मंदिर की महन्त देव्या गिरि जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा, विधानपरिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधायक डा. नीरज बोरा, विधायक ओपी श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, समाजसेवी सुधीर हलवासिया, डीसीपी नार्थ आरएन सिंह, राधा स्नेह दरबार और श्याम परिवार के सदस्यों के साथ ही अनेक गणमान्य जन व श्रद्धालु उपस्थित रहे।