Saturday , December 7 2024

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 10वां संस्करण 5 दिसंबर से

स्थानीय कलाकारों व बुंदेली संस्कृति को संजोय रखने का मंच खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल : राजा बुंदेला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 10वां संस्करण 5 से 11 दिसंबर के बीच ऐतिहासिक नगरी खजुराहो में आयोजित होने जा रहा है। इस बार यह फेस्टिवल लीजेंडरी बॉलीवुड एक्टर और देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को समर्पित है। अपने पिछले 9 संस्करणों की तरह इस बार भी किफ़, फिल्म जगत से देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियों को एकसाथ एक मंच पर एकत्र करने का गवाह बनेगा। हालांकि इससे भी ख़ास बात यह है कि स्थानीय कलाकारों को कला जगत के मंझे हुए कलाकारों के समक्ष अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का अवसर और अधिक व्यापक स्तर पर मिलेगा।

हम सभी जानते हैं कि बुंदेलखंड अपनी समृद्ध संस्कृति, लोक कला और वीर, वीरांगनाओं की धरती के रूप में इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। चन्देलों-बुंदेलों की बात हो या आल्हा-उदल की अमर कथाएं, या झाँसी की रानी की शौर्य गाथाएं, किफ़ के मंच ने इतिहास के इन पन्नों को फिर से सजीव रूप देने का प्रयास किया है। प्राकृतिक खूबसूरती और गुणों से परिपूर्ण बुंदेलखंड आज फिल्म जगत के मशहूर सितारों के समावेशन के लिए भी जाना जाने लगा है और इसमें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का अहम योगदान कहा जा सकता है। प्रतिभावान युवाओं को मंच देने के साथ-साथ बुंदेली कला के प्रति समर्पित समूहों को आगे बढ़ाने तक, किफ़ का बुंदेलखंड के प्रति समर्पण आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आंका जा रहा है। 7 दिन के इस समारोह में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के अलग-अलग कोनों से आए बुंदेली कलाकारों को मंचन करने का अवसर मिलता है।

सात दिन तक चलने वाली वर्कशॉप्स के माध्यम से बुंदेलखंड व करीबी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित हस्तियों से फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिलता है, साथ ही लोकल प्रतिभाओं को व्यापक स्तर पर अपने क्रिएशन को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलता है। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से देश-विदेश में मशहूर हुए टपरा टॉकीज की संख्या भी इस संस्करण में बढ़ाई जाएगी। खजुराहो परिक्षेत्र में पांच टापरा टॉकीज का निर्माण किया गया है। इन सभी का नाम राजेश खन्ना द्वारा अभिनीत फिल्मों के नाम पर है और इन्ही टॉकीज में नए कलाकारों के द्वारा बनाई गई सैकड़ों फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। हम इस बार टेक्निकल वर्कशॉप और मास्टरक्लास का अधिक प्रखर सेशन भी देखेंगे। इस वर्कशॉप में बुंदेलखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागी इससे लेंगे। इस दौरान भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।


अपने 10वें संस्करण में पहुँच चुके किफ़ का शुभारंभ इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से होना है। वहीँ मुंबई से फिल्म व टीवी जगत के कई मशहूर स्टार्स भी शामिल होने आ रहे हैं। जिनमें अक्षय कुमार, डिंपल कपाड़िया, सुनील शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, पंकज त्रिपाठी, बुमन ईरानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अंगूरी भाभी फेम शुभांगी अत्रे, मनोज पहवा एवं सीमा पाहवा जैसे अन्य कई सितारे शामिल हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें खजुराहो फिल्म फेस्टिवल को गवर्निंग काउन्सिल के रूप में मनमोहन शेट्ठी, रजत बेदी, रमेश सिप्पी, प्रकाश झा और चंद्रप्रकाश द्विवेदी जैसे सीनियर मार्गदर्शक मिले हैं। हम सब मिलकर बुंदेलखंड और यहां की प्रतिभाओं को इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।