Sunday , January 5 2025

काश

निधि श्रीवास्तव

काश कि तुम मैं होते
तो जान पाते
कि चाहिए मुझे भी एक हिस्सा
तुम्हारे घर का नहीं
तुम्हारे दिल का
जहां बसते हैं
हर रिश्ते नाते
सिवाय मेरे..
काश कि तुम मैं होते
तो जान पाते
कि इन नीरव सी आंखों में
बसते हैं कुछ भाव मेरे
हृदय में पनपते हैं
कुछ अहसास मेरे
काश कि तुम मैं होते
तो जान पाते
कि मैं कौन हूं
एक मूक संवेदना में
लिपटी हुई मौन हूं
हैं शब्द हजारों मेरे पास भी
पर आज उन्हीं शब्दों में सिमटी हुई
जाने मैं कौन हूं

काश कि तुम मैं होते…