Thursday , January 23 2025

लुलु वेडिंग उत्सव में तेजस्वी प्रकाश ने बिखेरा जलवा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल में आयोजित “लुलु वेडिंग उत्सव मशहूर टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति में शानदार ढंग से समाप्त हुआ। यह वेडिंग उत्सव अपने दूसरे साल में और भी भव्य शानदार होकर ग्राहकों के सामने लौटा था। इस वेडिंग उत्सव का एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे शादी विवाह से जुड़े पारंपरिक परिधानों की खरीदारी के लिए प्रेरित करना और उन्हें यह एहसास दिलाना था कि लुलु मॉल लखनऊवासियों के हर त्यौहार का ख्याल रखता है। यह चार दिवसीय उत्सव 16 से 19 अक्टूबर तक चला। जिसमें ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। पहले साल के मुताबिक दूसरे साल लखनऊवासियों का उत्साह भी दोगुना था।

लुलु वेडिंग उत्सव में सभी ब्रांड का शोकेस हुआ। जिसमे मीना बाजार, लिबास, सिंध ब्लैकबैरी इत्यादि शामिल थे। तेजस्वी प्रकाश वैवाहिक परिधानों में शानदार लग रही थीं। उन्होंने रैंप वॉक के जरिए लुलु वेडिंग उत्सव में चार चांद लगा दिए। उनकी रैंप वॉक इस वेडिंग उत्सव को सार्थक करती दिखी।

इस वेंडिग उत्सव की सबसे खास बात यह थी कि इसके प्रत्येक दिन को भारतीय शादी के पारंपरिक दिनों के अनुसार बेहद ही शानदार डिज़ाइन में ग्राहकों के बीच प्रस्तुत किया गया था। इस भव्य कार्यक्रम के प्रत्येक दिन ने ग्राहकों को भारतीय विवाह की परंपराओं से रूबरू कराया गया। इस वेडिंग उत्सव की शुरुआत 16 अक्टूबर को, “हल्दी से हुई और आखिरी दिन शोस्टॉपर के रूप में अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की रैंप वॉक ने इस इवेंट में ऐसा समां बांधा जिसे देख ग्राहक अभिभूत हो गए।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि “लुलु वेडिंग उत्सव – द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस” उन लोगों के लिए एक यादगार पल था जो भारतीय शादियों की भव्यता, परंपरा और फैशन को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग मानते हैं। हमारे सभी ब्रांड्स ने इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।”