Sunday , January 19 2025

AKTU : सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करेंगे अधिकारी व कर्मचारी


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की जयंती पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली थी। इस क्रम में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान किया जाएगा। जिसके तहत हर शनिवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शाम 3 से पांच बजे तक विश्वविद्यालय परिसर की सफाई करेंगे। जिससे की सफाई सुनिश्चित की जा सके।