लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति मिशाइलमैन ऑफ इंडिया डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर नेक्स्ट जेन कलाम इनोवेशन स्प्रिंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के नवाचारी छात्रों के 300 आइडिया में से शॉर्टलिस्टेड 40 आइडिया की प्रस्तुति होगी। जूरी मेंबर्स आइडिया का विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन करेंगे। जिसमें से टॉप थ्री आइडिया को चयनित किया जाएगा। जिन्हें 50, 30 एवं 20 हजार के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। जबकि 40 आइडिया में से चयन कर विश्वविद्यालय के कलाम पेटेंट सेंटर के अंडर में निःशुल्क पूर्ण पेटेंट दिया जाएगा। इसके अलावा इन्क्युबेशन सहायता भी दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय करेंगे। जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व डीन इनोवेशन प्रोफेसर बीएन मिश्रा, समन्वय एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा करेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal