लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कुंभकरण, मेघनाद, रावण वध, श्रीराम राज्याभिषेक व पारितोषिक वितरण के साथ सेक्टर-“ए” सीतापुर रोड योजना कालोनी में चल रहे पांच दिवसीय रामलीला के 32वें मंचन का समापन हो गया। अंतिम दिन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एमएलसी पवन सिंह चौहान ने हनुमानजी की आरती से रामलीला का शुभारम्भ किया।
अंत में समिति के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, संयुक्त मंत्री शांति स्वरूप शुक्ला, निर्देशक उमाशंकर राठौर सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पार्षद मान सिंह यादव, सत्य नारायण मौर्या, सत्य नारायण वर्मा, नरेश सिंह, मान सिंह, अशोक सिंह, संजीव तिवारी, अतुल मिश्रा, विजय मिश्रा, वीरेंद्र पाठक, शम्भू शरण वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, हरिहर नाथ पाण्डेय, अजय मित्र द्विवेदी, रवि यादव, शिव प्रकाश सिंह सहित समिति के समस्त पदाधिकारी व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।